ITRC Panchmarhi केंद्र को मिला सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का पुरस्कार ।

इन्दौर। देश की अग्रणी कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान ITRC के निर्देशक श्री रिजवान खान द्वारा ITRC Panchmarhiकेंद्र को वर्ष 2022-23 मे सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास केंद्र का पुरस्कार केंद्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।


संस्था के निर्देशक श्री रिजवान खान द्वारा ITRC Panchmarhiकेंद्र के संचालक मो. इश्तियाक खान को ITRC के मुख्य कार्यालय इन्दौर में सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास केंद्र का पुरस्कार दिया गया।


ITRC के निर्देशक श्री रिजवान खान द्वारा बतलाया गया कि संस्था विगत 20 वर्षों से कौशल विकास प्रशिक्षण संपूर्ण भारत में सफलता पूर्वक चला रही है। संस्था के 800 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत के अलावा श्रीलंका, तंजानिया, फिजी, नाईजिरिया में भी संचालित हो रहे हैं। उन्होंने आगे बतलाया कि ITRC भारत शासन के दो मुख्य मिशन “SKILL INDIA” एवं “DIGITAL INDIA” की राष्ट्रीय पार्टनर है National Skill Development Corporation (NSDC) का ट्रेनिंग पार्टनर होते हुए संस्था द्वारा अनेक प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न स्कीमों जैसे- PMKVY, DAY-NULM, ESDM आदि के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उच्च गुणवक्ता के कौशल विकास प्रशिक्षण के अतिरिक्त संस्था सभी प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्लेसमेंट सुविधा भी प्रदान करती है। उपरोक्त अवसर पर केंद्र प्रशिक्षक मनीषा मांसोरिया मैडम, अंकित मिश्रा एवं मुख्य कार्यालय के डिप्टी जनरल मैनेजर मनोज रामजे, रोहित सिंह सोलंकी, परवेज़ अंसारी जी, श्रीमती ज्योति मिश्रा मैडम, संजय शर्मा जी, कल्पना वर्मा मैडम प्रशांत पारती जी मौजूद थे ।