विश्व आदिवासी दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के अग्रणी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदाता संस्था ITRC द्वारा “ग्रीन स्माइल”-एक पौधा अनेकों मुस्कान का शुभारंभ किया गया। इस अनूठे अभियान के अंतर्गत पर्यावरण एवं सामाजिक कल्याण क्षेत्र को अनूठे रूप मे मिश्रित करते हुए इस अभियान की शुरुआत इंदौर से की गई संस्था के निर्देशक श्री रिजवान खान ने बतलाया की संस्था के मेपसेट द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों द्वारा इंदौर के 111 रहवासियों को पौधे उपहार स्वरूप दिये गए एवं उनसे अपील की गई कि वे समाज कल्याण के लिए घर के अनुपयोगी समान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे इत्यादि दान करें। इस प्रकार से एकत्रित वस्तुओं को दूर दराच के गाँवो से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने गाँव मे जाकर जरूरतमंद बच्चों व अन्य को वितरित किया गया, संस्था के इस प्रयास को इंदौर नगर निगम द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए निगम द्वारा 111 पौधे नि:शुल्क प्रदान किए गये। ITRC के प्रवक्ता ने बतलाया कि प्रशिक्षणर्थोयों की 15 टीम उनके प्रशिक्षकों के नेत्रत्व मे इंदौर शहर की विभिन्न रिहायशी इलाकों जैसे : महालक्ष्मी नगर, बसंत विहार, शांति निकेतन, स्कीम न. 140 व 94 आदि मे जाकर रहवासियों से मिल पर्यावरण सुरक्षा एवं समाज कल्याण के इस प्रयास के बारें में चर्चा की। प्रत्येक रहवासी संघ द्वारा संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा की गई एवं अनेकों अनेक दान सामाग्री के रूप मे कपड़े, खिलौने, किताबे आदि प्रदान किए गए । जिन्हे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने गाँव मे वितरित कर दिया गया।
इस अभियान के सहयोगकर्ताओं मे चिकित्सक नगर के श्रीमती उर्मिला बालचंदनी, श्री सुनील मालवीय, श्री जय वर्मा, श्री शेहगल जी महालक्ष्मी नगर के श्री अजय शिवहरे, जे.पी. भारद्वाज, श्री किशोर खंडेलवाल, श्रीमती शीतल चौहान, बसंत विहार की श्रीमती सपना नागर, कु. प्रिया सिंघाई, ब्रजेश्वरी एनेक्स के श्री अजय कुमार, श्री पीयूष बंसल, महालक्ष्मी नगर के श्री कुलश्रेष्ठ भटनागर जी, स्कीम न.114 के श्री आदित्य प्रताप सिंह ठाकुर, अनुराग नगर के श्री महेश वर्मा, श्री अक्षय स्वामी, ब्रजेश्वरी एनेक्स के श्री राजेश सिंघल, श्रीमती ज्योति कपूर ने ITRC एवं नगर पालिका निगम, इंदौर द्वारा आयोजित इस अनूठे अभियान की अधिक सराहना की। उन्होने बताया कि इस मुहिम के तहत अधिक से अधिक उपयोगी वस्तुओं को उपलब्ध कराएंगे एवं अपने आसपास के क्षेत्रों को भी इस अभियान से जुडने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अभियान के तहत नगर पालिका निगम, इंदौर के अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह सेंगर जी के यहा पौधे को भेट करने पहुचे तो श्री सेंगर जी ने छात्र – छात्राओं को घर मे बुलाकर बैठाया उनका हाल-चाल जाना उन्होने प्रत्येक छात्र – छात्राओं से अलग – अलग बात की। उनके माता-पिता एवं गाँव की स्थिति जानी छात्र – छात्राओं ने श्री सेंगर जी को उपहार स्वरूप दिये गए पौधे को स्वीकार किया, एवं जाना कि किस प्रकार ITRC संस्था द्वारा नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारें मे जाना तथा ITRC द्वारा आयोजित इस अभियान की सराहना की, उन्होने बताया कि इस अभियान से बच्चों की सामाजिक कार्य मे रुचि बढ़ेगी और समाज सेवा का काम सीखने को मिलेगा, श्री सेंगर जी ने कहा कि संस्था इसी प्रकार से आगे भी सामाजिक कार्य करवाते रहे ऐसी अपेक्षा करता हूँ।
अंत मे संस्थान के संचालक श्री रिजवान खान जी ने बतलाया कि किस प्रकार हम उपहार स्वरूप दिये गए पौधे के द्वारा अनेकों चेहरों पर मुस्कान ला सकते है । इस अनूठी पहल से जरूरतमंद लोगों तक उनकी आवश्यक वस्तुए पहुचेगी। श्री खान ने सभी रहवासियों एवं नगर पालिका निगम, इंदौर को धन्यवाद दिया और कहा कि वे भविष्य मे इस प्रकार के सामाजिक आयोजन करते रहेंगे जिससे कि आमजनों को इसका लाभ मिल सके।